महराजगंज : प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य किये गये प्रशिक्षित
महराजगंज: प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रबंध समिति के सदस्यों की परतावल विकास खंड के एनपीआरसी बेलवा बुजुर्ग में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ। प्रशिक्षण में विद्यालयों में संचालित योजनाओं को अधिक कारगर बनाने संबंधी जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सैयद मजहर हुसैन व ओमप्रकाश कन्नौजिया ने संयुक्त रुप से कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी एसएमसी सदस्यों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है।
प्रशिक्षकों ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। आवश्यकता इस बात की है कि उक्त योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए समिति के सदस्य अपने अधिकारों के तहत ईमानदारी के साथ योगदान दें। मिड डे मील, ड्रेस वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, निशुल्क किताबों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए समिति के सदस्यों का बड़ा योगदान है। साथ ही विद्यालय में शिक्षक द्वारा किस प्रकार की शिक्षा बच्चों को दी जाती है, इसकी भी निगरानी समिति के सदस्य कर सकते हैं। समिति के सदस्यों के योगदान से प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाया जा सकता है। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं नियमावली 2011 पर विस्तृत चर्चा के दौरान बाल अधिकार, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं ,पढ़े भारत बढ़े भारत, विद्यालय प्रबंध के गठन का स्वरूप, कर्तव्य एवं अधिकार आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर पुरुषोत्तम दास, नुजहत एजाज, सपना ¨सह, कलीमुल्लाह,
रामकृष्ण,हन्ना,रामनयन, अमित कुमार, ज्ञानती देवी, ¨वदु देवी, समीमुन निशा, लुटावन, राममिलन आदि प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित रहे।