अम्बेडकरनगर : बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करेंगे वित्त विहीन शिक्षक
निज संवाददाता, अम्बेडकरनगर । माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट का जनपदीय सम्मेलन रविवार को कलेक्ट्रेट के निकट हुआ। सम्मेलन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के बाद संघ मूल्यांकन का बहिष्कार करेगा। क्योंकि प्रदेश सरकार ने आम बजट में वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की कोई व्यवस्था नहीं की है। मात्र एक करोड़ रुपए जो पिछले वित्तीय वर्ष का रहा है, वह वित्तविहीन के लेखा शीर्षक के खाते में है। सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय की व्यवस्था प्रबंधकों के ऊपर एकाउंटपेई चेक से कराने की तैयारी में है, जो प्रबंधकों की ओर से देय मान्य नहीं है।
वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हीराराम पटेल की अध्यक्षता और जिला महामंत्री मोइनुद्दीन सिद्दीकी के संचालन में हुए सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा का 80 फीसदी बोझ उठाने वाला शिक्षक सरकार से एक रुपए भी नहीं पाता है। मात्र 20 प्रतिशत शिक्षा पर कई अरब रुपया सरकार खर्च करती है। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक मनरेगा के मजदूरों से भी बदतर जिंदगी बिताने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षा व दिश देकर संगठन को मजबूत करने वाला शिक्षक स्वयं दिशाविहीन है। सरकार के सामने अपनी मजबूरी को प्रदर्शित करेगा। इस मौके पर चंद्रभूषण मिश्र, डा. राम गोविन्द प्रजापति, अजीत पांडेय, समय देव पांडेय, देवेन्द्र कुमार पाठक्, हरीराम यादव, रामतीर्थ प्रजापति, अवधेश शुक्ल, सुरेन्द्र तिवारी, सुधा त्रिपाठी, श्रीमती कमला वर्मा, देवेन्द्र पाठक, दिनेश यादव, कमलेश पटेल, देव नारायण शुक्ल, महेन्द्र चौधरी, रियाज मोहम्मद, धर्मराज पांडेय, जितेन्द्र सिंह, राधेश्याम रावत, कोकिला देवी, शकुंतला, घनश्याम शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।