महराजगंज : डीएलएड छात्र-छात्राओं को दी गई शैक्षणिक जानकारियां
महराजगंज: जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों में डीएलएड का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक प्रशिक्षण लिया जा रहा हैं। ठूठीबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय में कुल 12 छात्र-छात्राएं नौनिहालों के बीच अपनी योग्यता निखारने में लगी हुईं हैं। जनपद के सरस्वती देवी महाविद्यालय, राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द व बृजलाल स्मारक महाविद्यालय से 4-4 डीएलएड प्रशिक्षुओं को ठूठीबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में ट्रे¨नग के लिए भेजा गया हैं। प्राथमिक विद्यालय प्रथम में करिश्मा किरण गुप्ता, ज्योति पटेल बृजलाल स्मारक महाविद्यालय, कृतिका रौनियार राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द महाविद्यालय निचलौल, कुमारी रिप्पी व स्वेता त्रिपाठी वही प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में ज्योति कन्नौजिया, कुमारी साक्षी वर्मा राजेन्द्र प्रसाद ताराचन्द निचलौल, सरस्वती जायसवाल, प्रियांशु रौनियार सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल सहित नलिनी रौनियार, स्मिता वर्मा बृजलाल स्मारक महाविद्यालय राजाबारी द्वारा बच्चों में पठन-पाठन का कार्य संपादित कर रहीं हैं।