महराजगंज : अनुपस्थित मिलीं दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण
महराजगंज : जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने लक्ष्मीपुर विकास खंड क्षेत्र में आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और अनुपस्थित मिलीं दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से स्पष्टीकरण तलब किया तथा आठ गांवों को मार्च तक कुपोषण से मुक्त बनाने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दोपहर बाद आंगनबाड़ी केंद्र लक्ष्मीपुर कैथवलिया प्रथम, द्वितीय, टूढ़ी, गंगापुर, दशरथपुर, हनुमानगढि़या व एकमा का निरीक्षण किया। दशरथपुर द्वितीय में कलावती व गंगापुर में रेखा ¨सह नामक कार्यकर्ता अनुपस्थित मिलीं। इन दोनों को नोटिस जारी कर सप्ताह भीतर स्पष्टीकरण मांगा। दथरथपुर प्रथम में कुंती देवी व टेढ़ी खास की अनीता राव केंद्र में उपस्थित मिलीं। अभिलेख पूर्ण पाए गए। इन केंद्रों पर क्रमश: 40 एवं 35 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों ने परीक्षण के दौरान सवालों का सही उत्तर दिया तो दोनों कार्यकर्ताओं को शाबाशी दी। दशरथपुर में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होने के बाद भी भवन का उपयोग न करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को चेतावनी दी गई। टेढ़ी में विगत छह माह में भवन का निर्माण अपूर्ण मिला तो अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण को माह भीतर निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, आरटीआइ पंजिका, डेड स्टाक रजिस्टर पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण आख्या तत्काल पूर्ण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सबरी संकल्प अभियान के अंतर्गत वांछित सूचनाएं तत्काल पूर्ण कर उपलब्ध कराने तथा कुपोषण मुक्ति हेतु चयनित आठ गांवों को 45 दिन में कुपोषण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।