महराजगंज : शुचिता के नाम पर शिक्षकों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं
महराजगंज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय व कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने बुधवार को संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर जिला प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को आगाह किया है कि जनपद में चल रही बोर्ड परीक्षा में सुचिता के नाम पर प्रधानाचार्यो व शिक्षकों के साथ किसी तरह की अभद्रता व उत्पीड़न किया गया तो उनका संगठन इसे कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष अशोक राय व कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय ने कहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा जनपद के सभी विद्यालयों में तैनात प्रधानाचार्य व शिक्षक पूरी कर्तव्यनिष्ठा व सुचिता के साथ परीक्षा संचालन में अपना सहयोग दे रहे हैं। यदि किसी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी ने परीक्षा में सुचिता के नाम पर किसी प्रधानाचार्य या शिक्षक के साथ अभद्रता या दुर्व्यवहार किया तो माध्यमिक शिक्षक संघ इसका पुरजोर विरोध करेगा तथा भविष्य में परीक्षा में असहयोग को बाध्य होगा। उन्होने यह भी कहा कि माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के लगभग 60 फीसद पद रिक्त चल रहे हैं। बावजूद इसके परीक्षा वाले विषयों के दिन संबंधित विषयाध्यापक की ड्यूटी न लगाए जाने से परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की भारी कमी देखने को मिल रही है।