फतेहपुर : इंटर मीडिएट की परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई एक कॉलेज का अंशकालिक शिक्षक निकला
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोटेश्वर इंटर कॉलेज में इंटर मीडिएट की परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई एक कॉलेज का अंशकालिक शिक्षक निकला है। विभाग के संज्ञान में मामला आते ही पड़ताल तेज कर दी गई है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ¨सह कहाकि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर थाने में मुकदमा लिखने के बाद उसे जमानत दे दी गई। वहीं विभाग मामले में संलिप्त आरोपियों की कार्रवाई की जद में लेने के लिए विधिक सलाह लेना शुरू कर दिया है।
यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्र में इंटर के परीक्षार्थी प्रमोद कुमार तिवारी पुत्र प्रकाश नारायण तिवारी की जगह पर मलवां थाने के चितौरा गांव निवासी शिव कुमार पुत्र केदार परीक्षा दे रहा था जिसे केंद्र के जिम्मेदारों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। सुर्खियों में आने के बाद मुन्नाभाई की असली तस्दीक भी हो गई। पड़ताल में उजागर हुआ कि मुन्नाभाई शहर से सटे सेवाधर्म इंटर कॉलेज सेनीपुर में अंशकालिक शिक्षक के रूप में तैनात है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में अंशकालिक शिक्षक के पकड़े जाने को लेकर चर्चा छिड़ी रही। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने कहाकि आरोपी के अंशकालिक शिक्षक होने का मामला संज्ञान में आया है। इस आरोपी पर विभागीय विधिक कार्यवाही के लिए शासन से गाइड लाइन मांगी गई है।