सिद्धार्थनगर : आल इंडिया मदरसा मार्डन टीचर एसोसिएशन की बैठक में लंबित मांगों को लेकर विमर्श हुआ, दिल्ली में हुंकार भरेंगे मदरसा शिक्षक
सिद्धार्थनगर : आल इंडिया मदरसा मार्डन टीचर एसोसिएशन की बैठक में लंबित मांगों को लेकर विमर्श हुआ। मांगों के समर्थन में माह के तीसरे सप्ताह में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रस्तावित धरने में हुंकार भरने के लिए रणनीति पर विमर्श किया गया। संगठन में रिक्त पदों पर चुनाव कराने के लिए भी चर्चा की गई। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के मदरसा शिक्षकों की बैठक में आए आल इंडिया मदरसा मार्डन टीचर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर कमाल मेकरानी ने कहा कि लगभग तीन साल से केंद्र सरकार द्वारा मानदेय जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे मदरसा शिक्षकों का परिवार के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा होने के साथ ही भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। संगठन ने मानदेय भुगतान समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर माह के तीसरे सप्ताह में दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। इसके लिए एकजुटता का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। बैठक में दिल्ली के धरने को लेकर अभी से ही सघन जनसंपर्क करने पर सहमति जतायी गयी। जिले में रिक्त पड़े पदों पर चयन के लिए पहल करने की भी रणनीति तैयार की गई। बैठक को जावेद आलम अंसारी, मुबारक अली, अजीजुल्लाह, इरशाद अहमद सिद्दीकी, मुजीबुल्लाह, इश्तियाक अहमद, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता गुप्ता, गीता जायसवाल ने भी संबोधित किया। मो. यासीन की अध्यक्षता व अशोक कुमार के संचालन में संपन्न बैठक में इरफान अहमद, कलाम अहमद, इकबाल अहमद, मो. नसीम, रहीमुल्लाह, मुबारक अली, रफीक अहम, अली अहमद, आदर्श ¨सह, असरफ अली, रियाजुद्दीन, अतीउल्लाह आदि की मौजूदगी रही।