महराजगंज : शिक्षक समाज का पथ-प्रदर्शक होता है, उसे अपने कार्य व व्यवहार से वह गंभीरता प्रदर्शित करनी चाहिए
महराजगंज: शिक्षक समाज का पथ-प्रदर्शक होता है। उसे अपने कार्य व व्यवहार से वह गंभीरता प्रदर्शित करनी चाहिए, जिससे व्यक्ति उनसे सीख लेकर समाज व देश के विकास में अहम भूमिका निभा सके। शिक्षक समाज को साहित्य व लेखन के प्रति जागरूक होना होगा।
यह बातें नगर के महराजगंज इंटर कालेज में आयोजित ईश्वर व जीव पुस्तक का विमोचन करने के उपरांत शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि कालेज की शिक्षिका कुमारी श्यामा ने पुस्तक लिखकर अपनी साहित्यिक क्षमता का परिचय कराया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक राय ने कहा कि समाज के विकास में शिक्षक की अहम भूमिका है। विद्यासागर, प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से समाज की दिशा व दशा बदली जा सकती है, ऐसा सोच सभी शिक्षक कार्य करें। संचालन एवं आभार ज्ञापन आदित्यनाथ शुक्ला ने किया। इस दौरान विजय प्रताप ¨सह, रामनिवास प्रसाद, कुमारी श्यामा, गोरखनाथ भारती, शशिभूषण, बैजनाथ पटेल, दिवाकर मिश्र, डा. सच्चिदानंद, गणेशदत्त शुक्ल, चंदन कुमार, राजीव रंजन, विनय गुप्त, वेदप्रकाश पटेल, सदानंदन पटेल, डा. आलोकचंद मिश्र आदि मौजूद रहे।