बाराबांकी : यूपी बोर्ड, इंटर का पेपर आउट होने पर हड़कंप, केमेस्ट्री का पेपर मोबाइल पर वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाराबंकी । यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट केमेस्ट्री का प्रथम प्रश्नपत्र मंगलवार को वॉट्सएप पर वायरल हो गया। आउट हुए पेपर का कोड संख्या बाराबंकी का होने और पेपर के प्रश्न मंगलवार के ही होने से हड़कंप मच गया। डीआईओएस नंदलाल सिंह ने कहा है कि सभी परीक्षा केंद्रों से सीसीटीवी फुटेज मंगाए गए हैं। जांच के बाद परीक्षा को निरस्त कराकर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
मंगलवार को दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही 12 पेज का पेपर मोबाइल पर वायरल हो गया। यह फोटो जब शिक्षा विभाग के एक सचल दल के पास पहुंची। सवालों का मिलान होने के बाद अफसरों के होश उड़ गए। डीआईओएस ने कहा कि पेपर कहां से आउट हुआ और किसने किया इसकी जांच की जा रही है।
6 फरवरी से शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और दावे भी। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 76007 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए 103 परीक्षा केेंद्र बनाए गए थे।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व सभी परीक्षा केंद्रों पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा सचल दल की 6 टीमें भी तैनात हुई थीं। मगर, सचल दल की चार टीमों के अलावा बाकी सब कितने संवेदनशील है इसकी पोल मंगलवार को खुल गई।
नकल विहीन परीक्षा के इंतजामों में शिक्षा माफियाओं ने सेंध लगा दी। यह हाल तब है जब सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होनी थी। वहीं प्रश्नपत्र रखने वाले स्थान व प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलने तक पर भी सीसीटीवी कैमरे की नजर थी।