महराजगंज : विद्यार्थियों ने पीएम से सीखा परीक्षा के गुर
महराजगंज: शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में एसकेएसडी पब्लिक सीनियर सेकेंड्री स्कूल भुजौली के विद्यार्थियों ने वीडियो कांफ्रें¨सग के जरिए उनसे सवाल पूछे । प्रधानमंत्री ने भारत के अन्य स्कूलों की बच्चों के साथ इन्हें भी जवाब देते हुए परीक्षा के गुर सिखाते हुए बेहतर अंक लाने का टिप्स दिया। प्रधानमंत्री परीक्षा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए मंच से पूरे भारत के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए सुझाव और गुरु मंत्र दे रहे थे। जिसे इस स्कूल के विद्यार्थियों ने भी लाइव देखा। प्रधानाध्यापक आरसी शर्मा ने बताया की इंटरनेट के माध्यम से बच्चों के प्रोग्राम श्रवण की तैयारी 10 फरवरी को ही पूर्ण करा ली गई थी । कक्षा दस के विद्यार्थियों धनंजय ¨सह, दीपक कुशवाहा, फारुख खान, निलेश कुशवाहा, आंचल जायसवाल और अमित राय ने प्रधानमंत्री से पोर्टल के माध्यम से कहा कि परीक्षा के समय माता पिता का काफी दबाव बना रहता है ,क्या किया जाए। इस अवसर पर मैनेजर प्रमोद पांडेय, विपिन कुमार, किरण झा, नूरे अफसा, अनुपमा, जुबैदा लारी, संदीप गुप्ता, संतोष यादव, शिवालिक ¨सह, अंचल जायसवाल, अभिमन्यु, मंदिरा, पुष्पा यादव, रुचि मिश्रा आदि शिक्षकों ने पीएम से छात्रों से परीक्षा से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की।