इलाहाबाद : आइएससी कक्षाओं की लिखित परीक्षा आज से, देखें कार्यक्रम
इलाहाबाद : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की (आइएससी) की लिखित विषयों की परीक्षाओं का क्रम 12 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन सोमवार को सुबह की पाली में फिजिकल एजूकेशन थ्योरी की परीक्षा होगी। मंगलवार 13 फरवरी को सुबह की पाली में जीव विज्ञान, गुरुवार 15 फरवरी को दोपहर की पाली में अकाउंट्स, मंगलवार 20 फरवरी को भौतिक विज्ञान, 21 फरवरी को समाजशास्त्र, शुक्रवार 23 फरवरी को कंप्यूटर साइंस, शनिवार 24 फरवरी को भारतीय संगीत, पाश्चात्य संगीत और गृह विज्ञान का पेपर होगा। सोमवार 26 फरवरी को गणित, मंगलवार 27 फरवरी को कला, बुधवार 28 फरवरी को अंग्रेजी साहित्य, सोमवार पांच मार्च को रसायन विज्ञान, छह मार्च को राजनीतिशास्त्र विज्ञान, सात मार्च को अंग्रेजी भाषा, आठ मार्च को फैशन डिजाइनिंग, नौ मार्च को भूगोल, 10 मार्च को कला, जियोमेटिकल, 12 मार्च वाणिज्य, इलेक्टिसिटी एंड इकोनामिक्स, 13 मार्च को आर्ट, 14 मार्च को बायोटेक्नोलॉजी, इलेक्टिव इंग्लिश, 15 मार्च इंवायरनमेंट साइंस, 16 मार्च इंडियन लैंग्वेज, मार्डन फॉरेन लैंग्वेज और क्लासिकल लैंग्वेज, 17 को आर्ट, 19 मार्च को अर्थशास्त्र, 20 मार्च को क्राफ्ट, 21 मार्च को जीव विज्ञान, 26 मार्च को इतिहास, 28 मार्च को बिजनेस स्टडीज का पेपर होगा। अंतिम प्रश्नपत्र मनोविज्ञान का दो अप्रैल को दोपहर की पाली में आयोजित किया जाएगा। नगर में सेंट जोसफ, ब्वायज हाईस्कूल, गल्र्स हाईस्कूल, बिशप जानसन कालेज सहित 15 कालेजों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।