मैनपुरी : परीक्षार्थियों को नहीं पता, कब है उनका पेपर
मैनपुरी: अब तक बोर्ड परीक्षा में होने वाली नकल ने शिक्षा की जड़ें इतनी खोखलीं कर दी हैं कि परीक्षार्थियों को ये तक नहीं पता कि आखिर उनका पेपर है कब। गुरुवार को ¨हदी के द्वितीय प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों की बढ़ी हुई संख्या ने ये साबित कर दिया। नकल को रोकने के लिए भी दिन भर प्रशासनिक अधिकारी दौड़ते रहे। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य केंद्रों पर भी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
जिले में 121 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। अभी परीक्षा शुरू हुए तीन दिन ही हुए हैं, लेकिन अब तक 30 फीसद से अधिक परीक्षार्थी नकल में सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ गए। गुरुवार को प्रथम पाली में इंटरमीडिएट ¨हदी द्वितीय प्रश्नपत्र का पेपर था। जब पेपर के बाद जिले भर के परीक्षार्थियों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंची तो सभी हैरत में पड़ गए। इसके पीछे का कारण ये था कि बुधवार को हुई ¨हदी प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा की तुलना में द्वितीय प्रश्नपत्र में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले पेपर में छात्रों को पता हीं नहीं था कि आखिर उनका पेपर है कब?
प्रथम प्रश्नपत्र में जहां पंजीकृत 8440 परीक्षार्थियों में से 5910 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे तो वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में ये संख्या बढ़कर 6001 हो गई। इन बढ़ हुए 91 परीक्षार्थियों की परीक्षा का अब कोई मतलब नहीं है। क्योंकि अगर एक पेपर में अनुपस्थित हो गए तो पास होना संभव ही नहीं है।
बताते चलें कि इंटरमीडिएट में कला वर्ग में ¨हदी व विज्ञान वर्ग में सामान्य ¨हदी का पेपर होता है। पिछले वर्ष परीक्षा कार्यक्रम में साहित्यिक ¨हदी व सामान्य ¨हदी लिखा आता था। लेकिन इस बार केवल ¨हदी और सामान्य ¨हदी लिखा हुआ आया। छह फरवरी को प्रथम पाली में ¨हदी जबकि शाम की पाली में सामान्य ¨हदी का पेपर था। ऐसे में परीक्षार्थी इस बदलाव को समझ नहीं सके और उनका पेपर छूट गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने बताया कि कला वर्ग के परीक्षार्थी छह फरवरी को शाम की पाली में आए थे, इसके चलते उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
चार केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस
परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अव्यवस्थाएं मिलीं। ऐसे ही चार केंद्रों पर सि¨टग प्लान में गड़बड़ी मिलने पर केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि चौ. पोखन ¨सह इंटर कॉलेज भोगांव, स्वामी संपूर्णानंद इंटर कॉलेज महादिया अरमसराय, श्री नाहर ¨सह शोभाराम इंटर कॉलेज नगला कूंड़, व अहिवरन ¨सह आदर्श जनता इंटर कॉलेज नैगवां तिराहा में सि¨टग प्लान में गड़बड़ी मिली। परीक्षा केंद्र पर अपनी छात्राओं को अलग कमरों में बैठाया गया था। जिससे इस बात की आशंका थी कि कहीं अपने विद्यालय की छात्राओं को नकल तो नहीं कराई जा रही है। इसी के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने चारों परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों को नोटिस जारी किया है। अगर दोबारा ऐसी कोई गड़बड़ी मिलती है तो परीक्षा केंद्र डिबार कर दिया जाएगा। इसके अलावा इन केंद्रों पर तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को भी परीक्षा के दौरान नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
बढ़ाई कई परीक्षा केंद्रों की चौकसी
बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका के चलते लगातार परीक्षा में चौकसी बढ़ाई जा रही है। पहले केवल 55 संवदेनशील केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। जिसे बढ़ाकर बाद में 62 कर दिया गया। गुरुवार को एक बार फिर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की संख्या बढ़ाकर 68 कर दी गई है। जिसके अब लगभग आधा दर्जन वित्तविहीन परीक्षा केंद्र ही ऐसे बचे हैं, जिन पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
अगर किसी भी केंद्र पर नकल कराई जाती है तो परीक्षा केंद्र डिबार करने के साथ केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जीएस राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक, मैनपुरी।