महराजगंज : स्वच्छता को बढ़ावा देने में शिक्षक की भूमिका अहम
महराजगंज: स्वच्छता को बढ़ावा देने में शिक्षक की भूमिका अहम है। शिक्षक जहां बच्चों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर उन्हें व उनके परिजनों को बीमारियों से बचा सकते हैं वहीं समाज व देश के विकास में योगदान भी दे सकते हैं। स्वच्छता को लेकर शिक्षकों द्वारा पहल की जाए। यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को परतावल व पनियरा ब्लाक के तीन दिवसीय शिविर के समापन के दौरान परिषदीय शिक्षकों को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। वरेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ विद्यार्थी ही समाज के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं, सभी को पहले समाज को स्वस्थ बनाने पर जोर देना होगा। प्रशिक्षक सत्यप्रकाश, शिवेंद्र कुमार, शीतल मिश्रा आदि ने भी स्वस्थ समाज में विद्यालय व समुदाय द्वारा दिए जाने वाले योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
-------
शिक्षकों के प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित
प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामजी ने बताया कि 15 से 17 फरवरी तक लक्ष्मीपुर व फरेंदा ब्लाक के शिक्षकों को, 19 से 21 फरवरी तक निचलौल, धानी व घुघली ब्लाक के शिक्षकों तथा 22 से 24 फरवरी तक मिठौरा व बृजमनगंज ब्लाक के शिक्षकों को स्वास्थ्य एवं पोषण, किशोरावस्था में स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक ¨बदू पर जानकारी प्रदान की जाएगी।