महराजगंज : विकास क्षेत्र नौतनवा के प्राथमिक विद्यालय सिंहोरवा एव उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में विधानसभा प्रभारी समीर त्रिपाठी एव खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला के हाथों जूता ,मोजा एव स्वेटर पाते ही बच्चो के खिले चेहरे| इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवेश की प्रशंसा करते हुए एक हैंडपम्प विद्यालय को देने का वादा किया साथ ही खंड शिक्षक अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वितरण में देरी हो गयी है परंतु बहुत जल्द सभी विद्यालयों में वितरण का कार्य पूर्ण के लिए जाएंगे| इस वितरण समारोह में राघवेंद्रनाथपाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष, मनौवर अली मंत्री, चन्द्रभान प्रसाद ब्लॉक कोषाध्यक्ष, दीनदयाल, राकेश कुमार बालमीक ,दिनेश त्रिपाठी, अश्वनी कुमार कटियार,कृष्णपाल चौधरी,ललित,उमेश चंद यादव,अंगद कुमार पांडेय एव अभिभावक उपस्थित रहे
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...