मैनपुरी : गोली लगने से शिक्षा प्रेरक की मौत, परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई
संवाद सूत्र, करहल : मंगलवार रात शादी समारोह में गोली लगने से एक शिक्षा प्रेरक की मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
करहल के गांव महालरपुर निवासी मेघ ¨सह के घर मंगलवार शाम उनके पुत्र का लगुन समारोह था। इसी दौरान फाय¨रग होने लगी। एक गोली समारोह में आए गांव के इंद्रपाल (26) की आंख के पास लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे अफरातफरी मच गई। इंद्रपाल को आनन-फानन सैफई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
इधर, गोली लगने के बाद लगुन चढ़ाने की औपचारिकता पूरी की गई। समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं। गांव के लोगों का कहना है कि कुछ युवक समारोह के दौरान हर्ष फाय¨रग कर रहे थे, इसमें गोली लगने से इंद्रपाल की मौत हो गई। वहीं इंद्रपाल के पिता पातीराम का आरोप है कि गांववासी मेघ¨सह, पुष्पेंद्र, गोल्डी व संजू किसी बात को लेकर इंद्रपाल से रंजिश मानते थे। उन्हीं लोगों ने योजनाबद्ध ढंग से इंद्रपाल को लगुन समारोह में बुलाकर गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। मृतक इंद्रपाल प्रौढ़ शिक्षा प्रेरक थे। इंस्पेक्टर करहल केके तिवारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या और हर्ष फाय¨रग के मामले में जांच की जा रही है।