बाराबंकी : सोमवार से बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे परिषदीय शिक्षक
संवादसूत्र, बाराबंकी : माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा में प्राथमिक शिक्षकों का अपने कर्तव्य के प्रति कमजोरी संबंधी प्रश्न पूछे जाने पर शिक्षकों में उबाल आ गया है। सोमवार से शिक्षक बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे।
जिला पंचायत स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यालय पर शिक्षकों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुशील पांडे ने कहा कि यह प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों में मतभेद करने वाला प्रश्न है। माध्यमिक शिक्षा परिषद इस गलती के लिए माफी मांगे। जिलाध्यक्ष विजय प्रताप ¨सह ने कहा कि ऐसे प्रश्नों से शिक्षकों में मतभेद पैदा होगा। प्रश्नपत्र निर्माण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राकेश सिह ने कहा कि सोमवार से शिक्षक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करेंगे। डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक इस अपमान का प्रतिकार लेकर रहेंगे। बैठक में डॉ. देवेंद्र द्विवेदी, पूर्णेश प्रताप ¨सह, शिवसागर ¨सह, सुनील त्रिपाठी, राजेश ¨सह, मो. हसीब आदि प्रमुख रहे। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने बीएसए पीएन ¨सह को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में ये धारणा डाली जा रही है कि परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं निकम्मे एवं कामचोर है यह बेसिक शिक्षा विभाग के प्रति निम्न मानसिकता को दर्शाता है। इससे शिक्षक समाज में काफी आक्रोश है। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री देवेंद्र ¨सह, ऋषि टंडन, संतोष कुमार शुक्ला आदि रहे। हैदरगढ़: ब्लाक कार्यकारिणी की प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक विवेक कुमार गुप्ता जिला संगठन मंत्री और ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप ¨सह के अगुवाई में ब्लाक संसाधन केंद्र हैदरगढ़ पर हुई। जिसमें शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षा विभाग की इस हरकत को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर बृजेन्द्र प्रताप ¨सह, विमल ¨सह, आशा देवी, राकेश ¨सह, धीरेंद्र प्रताप, दिलीप ¨सह, रुद्रकांत, विवेक वर्मा, सुनील, श्रवण, अश्विनी पांडे, प्रदीप मिश्रा, अनिल ¨सह, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।