आजमगढ़ : अब प्रोजेक्टर से पढ़ेंगे परिषदीय स्कूल के बच्चे
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : जनपद के एक परिषदीय विद्यालय में तरक्की की एक और कड़ी जुड़ गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमीर में अब छात्रों को प्रोजेक्टर से भी शिक्षा मिलेगी। छात्रों के लिए यह सुविधा प्रदान की है शिक्षक अभिमन्यु ने जनसहयोग के माध्यम से। नई व्यवस्था का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। छात्र, अभिभावक व शिक्षक खुश हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायमीर आज शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित हो रहा है। शिक्षक अभिमन्यु का प्रयास रंग लाया क्योंकि एक-एक कर नए प्रयोग से छात्र निखर रहे। साथ ही जनपद के अन्य विद्यालयों में भी प्रतिस्पर्धा की भावना आई हैं। इस विद्यालय की गुणवत्ता की किसी से छिपी नही हैं। बुकलेट से लगायत घर-घर जनसंपर्क, विद्यालय में रंग-रोगन के साथ विभूतियों के चित्र, छात्रों को फर्राटा अंग्रेजी बोलने आदि कांवेंट को मात देने वाली व्यवस्था ने इस विद्यालय की रंगत ही बदल दी है। विद्यालय में प्रवेश कर छात्रों से रूबरू होते ही शिक्षण का सुखद अनुभव दिख जाता है। प्रोजेक्ट व्यवस्था शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती देवी ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कहा कि खास तौर से सरकारी शिक्षण संस्थान में आधुनिक तरीके से छात्रों को शिक्षा सराहनीय कदम है। सभी विद्यालय के शिक्षक ऐसे नए प्रयोग को आगे आएं। अध्यक्षता रामप्रकाश व संचालन अभिमन्यु यादव ने किया। इस मौके पर सफिया, शफीक, सुरेंद्र यादव, वसी सिद्दीकी, जेपी यादव, ओबैर्दुरहमान, रंजना थीं।