इलाहाबाद : और सवा लाख छात्र व छात्रओं ने छोड़ी परीक्षा, हाईस्कूल व इंटर परीक्षा छोड़ने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 में लगातार तीसरे दिन सवा लाख से अधिक छात्र-छात्रओं ने इम्तिहान को बॉय-बॉय कर दिया है। इस बार नकल रोकने के विशेष इंतजाम होने की वजह से परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नकल के लिए कुख्यात जिलों व परीक्षा केंद्रों पर इन दिनों सन्नाटा है, अन्यथा पिछले वर्षो में अंदर व बाहर से मदद करने के प्रयास की अनेकों घटनाएं सामने आती रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 66 लाख 37 हजार अठारह परीक्षार्थी पंजीकृत रहे हैं। छह फरवरी से परीक्षाएं शुरू हुई हैं और हर दिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं परीक्षा छोड़ रहे हैं। बोर्ड प्रशासन ने पहले दिन एक लाख 80 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के इम्तिहान छोड़ने का दावा किया, दूसरे दिन यह संख्या बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई। वहीं, गुरुवार को फिर एक लाख 28 हजार 148 छात्र-छात्रओं ने परीक्षा से किनारा किया है। ऐसे में अब तक परीक्षा छोड़ने वालों की आंकड़ा बढ़कर छह लाख 33 हजार 217 हो गया है। इसमें हाईस्कूल के 297 व इंटर के 19468 नए परीक्षार्थी शामिल हैं। 1बोर्ड प्रशासन ने यह संख्या सभी जिलों से सायं साढ़े पांच बजे तक ली है, देर रात तक इसमें बढ़ोतरी होने के आसार हैं। परीक्षा छोड़ने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि परीक्षा के पहले सप्ताह भर परीक्षार्थी इम्तिहान छोड़ते रहे हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के विशेष इंतजाम के कारण परीक्षार्थी भाग रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में जो जिले व परीक्षा केंद्र नकल के लिए कुख्यात रहे हैं, वहां से पंजीकरण बड़ी संख्या में हुआ लेकिन, इम्तिहान छोड़ने वालों की संख्या उन्हीं जिलों व केंद्रों की अधिक है।