संतकबीरनगर : नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा
संतकबीरनगर : नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है। इसके लिए मेगा प्लान तय करके व्यवस्था बनाई जा रही है। ¨कतु मेहदावल और सांथा ब्लाक क्षेत्र के कई विद्यालय प्रवेश पत्र जारी करने के नाम पर अभी भी वसूली का जाल फैलाया जा रह है। दावा है कि नकल जुगाड़ से होता है जो कि हमारे पास है।
सांथा मे तीन इंटर कालेजों में तीन हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक की वसूली करने का आरोप है। जबकि प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने से लेकर सचल दस्ता को मजबूत करने के लिए अनेक दावे किए जा रहे हैं। फिर भी नकल के सौदागर अपने व्यापार पर बट्टा नहीं लगने देना चाह रहे है। अधिकारियों की लोकेशन लेने के लिए अभी से व्यवस्था बनाकर नकल कराने की मंशा बना रहे है।
मेहदावल तहसील में एसडीएम ने नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सबकी जबाबदेही तय करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया है।
क्षेत्र में परीक्षा शुचिता पूर्ण होगी या नहीं यह तो फिलहाल समय की गर्त में है। एसडीएम प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पूरे तहसील में किसी भी विद्यालय पर नकल नही होने दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां भी नकल की सामग्री मिलेगी या नकल करते हुए पाया गया कठोर कार्रवाई की जाएगी।