अमरोहा : प्रेरकों ने की पीएम से मानदेय के भुगतान की मांग
अमरोहा : आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेल्फेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से प्रेरकों के कार्यकाल में बढ़ोत्तरी और अवशेष मानदेय का भुगतान कराने की मांग की।
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ¨सह के नेतृत्व में प्रेरक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि प्रदेश में प्रेरकों की संख्या एक लाख से अधिक है। जबकि चुनाव के दौरान प्रेरकों ने भाजपा का पूरी तरह सहयोग किया। इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी प्रेरकों का योगदान रहता है। मानदेय के रूप में दो हजार रूपये महीना मिलता है जबकि वह भी समय पर नहीं मिल पाता। डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है और अभी तक मानदेय नहीं मिला। कहा कि 31 दिसम्बर को भारत सरकार द्वारा साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम बंद कर दिया है ऐसी स्थिति में प्रेरक पूरी तरह परेशान है और भुखमरी की कगार पर है। एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री से अवशेष मानदेय का भुगतान और कार्यकाल बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर ओमकार ¨सह, मनवीर ¨सह, नरेश यादव, कुंवरपाल ¨सह, जयदेव ¨सह, कोमल सरन, रविन्द्र, अशोक कुमार, कामिल, अनुज आदि मौजूद थे।