बलरामपुर : औचक निरीक्षण में स्कूल से नदारद मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन काटा
बलरामपुर :बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जांच टीम ने बुधवार को जिले के 112 परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें 13 विद्यालय बंद मिलने पर संबंधित स्कूलों के शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। 23 अन्य स्कूलों में खामियां मिलने शिक्षकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए रमेश यादव ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गौरा निरीक्षण के समय बंद मिला। प्रधानाध्यापिका अनीता नगाइच व शिक्षामित्र अनिल शर्मा अनुपस्थिति थे। प्राथमिक विद्यालय मुड़िला बंद मिला। अध्यापिका रश्मि श्रीवास्तव व राधा रानी अनुपस्थित रहीं। प्राथमिक पाठशाला पेहर प्रथम बंद मिला। दोनों शिक्षामित्र देर से स्कूल पहुंचे। उच्च प्राथमिक विद्यालय पेहर उतरौला, प्रावि बड़हरा भिठौरा, प्रावि कूपादेवर, प्रावि पीलीभीत, प्रावि कोइलिहा, प्रावि कोयलरा, प्रावि मोहम्मदपुर बंजरहा, प्रावि लक्ष्मनपुर नवीन, प्रावि बनघुसरा व उच्च प्राथमिक विद्यालय माधवडीह भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। इन सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्र का वेतन रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय उपरौहुला की प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशी जैन एक अक्टूबर से बिना स्वीकृत आदेश के सीसीएल पर मिलीं, जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इस स्कूल में 12 बजे तक उपस्थिति पंजिका पर हाजिरी दर्ज न होने पर सहायक अध्यापिका सुधा यादव का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा प्रावि पेहर द्वितीय, प्रावि जानकीनगर, लालाजोत, लखाही, गोकुलामाफी, सुभागपुर, पिपरा एकडंगा, जुगलीकलां, फिरोजपुर, महादेव गोसाईं, गोपालीपुर, अलीगंज, अजगरी नवाबाद, नैकिनिया, मोतीपुर, गढ़वाकलां, हरिहरपुर, माधवडीह, नरायनपर व उच्च प्राथमिक विद्यालय भंभरी के अनुपस्थित शिक्षकों व शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन रोकते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।