आजमगढ़ : शिक्षा जगत योद्धा थे डा. वीके राय
आजमगढ़ : महाविद्यालय शिक्षक संघ की बैठक चंडेश्वर स्थित श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में डा. प्रवेश ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें शिक्षाविद् डा. वीके राय के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। अध्यक्ष डा. प्रवेश ¨सह ने कहा कि डा. वीके राय का निधन शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति है। श्री ¨सह ने उन्हें उच्च व्यक्तित्व और शिक्षा जगत का महान योद्धा व कर्मठ योगी बताते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में पुरस्कृत किया था। यह पुरस्कार महज विद्यालय के लिए नहीं बल्कि पूरे जनपद के शिक्षा जगत का सम्मान व तोहफे के रूप में यादगार रहेगा। शिक्षा संकाय की डीन डा. दुर्गावती उपाध्याय ने नम आंखों से उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए स्व. राय को गहन शिक्षा-विचारक बताया। बीएड विभाग के डा. ईश्वरचंद्र त्रिपाठी ने डा. राय को लोकप्रिय शिक्षक व शिक्षा जगत का धरोहर बताया। प्राचार्य डा. मधुबाला राय ने डा. वीके राय को सहज, सरल व आदर्शवादी शिक्षा विचारक बताते हुए कहा कि सम्पूर्ण शिक्षा जगत उनकी सहजता का सदैव कायल रहेगा। महामंत्री डा. इन्द्रजीत, डा. राजीव त्रिपाठी, डा. वीरेंद्र दुबे, महामंत्री डा. अजीत प्रताप ¨सह, डा. राजेश, डा. विष्णु, डा. रामानंद, जितेंद्र, डा. मुकुल, डा. सर्वेश, डा. सुनील आदि उपस्थित थे।