रायबरेली : शराब पीकर विद्यालय पहुंचे गुरुजी, बीएसए प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
रायबरेली : शिक्षक की गरिमा को तार-तार करते हुए शराब के नशे में चूर होकर होकर विद्यालय में उत्पात मचाना गुरुजी को भारी पड़ गया। वीडियो क्लिप वायरल होते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दे दिए। बीएसए ने देर शाम करते हुए प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।1मामला डीह ब्लॉक के टेकारी सहन प्राथमिक विद्यालय का है। प्रधानाध्यापक पद पर तैनात समर बहादुर सिंह का एक वीडियो क्लिप शुक्रवार को वायरल हुआ। इसमें वे शराब के नशे में धुत होकर विद्यालय में उत्पात मचाते दिखे। नशे के दौरान एक छात्र से पैर भी दबवाए। साथ ही पिटाई करते हुए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। यही नहीं, मेज पर सिर रखकर फिल्मी गीत भी गाते रहे। किसी ने उनकी इन सब करतूतों की गुपचुप तरीके से मोबाइल पर वीडियो क्लिप बना ली। शुक्रवार की सुबह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो विभागीय अफसरों की नींद उड़ गई। डीएम संजय खत्री ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए को जांच के निर्देश दे दिए। बीएसए ने आनन-फानन में क्लिप मंगवाकर देखी। इसमें गुरुजी के नशे में धुत देख होश उड़ गए। देर शाम निलंबन की कर दी। बीएसए संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि उक्त वीडियो में प्रधानाध्यापक शराब के नशे में दिखाई पड़े हैं। इसी आधार पर निलंबित कर दिया गया है।