महराजगंज : प्राथमिक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने आने वाले सामान्य व दिव्यांग बालकों का मानसिक स्तर के लिए प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का सदुपयोग करें शिक्षक
महराजगंज: प्राथमिक स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने आने वाले सामान्य व दिव्यांग बालकों का मानसिक स्तर समान नहीं होता। शिक्षकों को उन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी। प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए लाभदायक होगा। शिक्षक प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का सदुपयोग करें।
यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित शिक्षकों के समावेशी विषय के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देते हुए प्रशिक्षक रामजी ने कही। उन्होंने कहा कि तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण से शिक्षकों के ज्ञान का स्तर बढ़ा होगा। प्रशिक्षिका मनीषा लाल ने कहा कि मैत्रीपूर्ण-वातावरण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। शिक्षक सामान्य व दिव्यांग बच्चों की क्षमता का आंकलन कर उन्हें बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें। प्रशिक्षण ले रही शिक्षिका निरूपमा ¨सह, प्रतिभा राय, संयोगिता राजपूत, रेनू कोडवानी, निधि ओझा आदि ने प्रशिक्षण में मिले अनुभव को साझा किया।
----------------
पर्यावरण संरक्षण में समाज की भूमिका अहम
महराजगंज: डायट पर चल रहे डीएलएड प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक अर¨वद मौर्या ने कहा कि पर्यावरण का सभी के जीवन में महत्व है। पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन में सभी को आगे आना चाहिए। समाज का अंग होने के नाते प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है कि वह पौधरोपण को बढ़ावा दें तथा बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने की पहल करें। ऐसा कर हम स्वयं, बच्चों व समाज को बेहतर भविष्य दे सकते हैं।