आजमगढ़ : बीएसए का आदेश वापस नहीं हुआ तो आंदोलन, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सहायक शिक्षा निदेशक से मिला।
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सहायक शिक्षा निदेशक से मिला। इस दौरान उन्हें ग्राम प्रधानों से शिक्षकों की उपस्थिति प्रमाणित कराने के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र से अवगत कराया। जिला मंत्री अतुल कुमार ¨सह ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक की उपस्थिति में आयुक्त के कक्ष में 21 दिसंबर 2017 को आयोजित वार्ता में हुए निर्णय को अवगत कराया, जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति ग्राम प्रधानों से प्रमाणित नहीं कराने की सहमति बनी थी। इस संबंध में सहायक शिक्षा निदेशक ने पत्र निर्गत करने का आश्वासन दिया। अतुल ¨सह ने कहा कि किसी भी स्थिति में ग्राम प्रधानों द्वारा शिक्षकों की उपस्थिति न प्रमाणित कराई जाए। अगर शिक्षकों को प्रताड़ित किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने प्रभारी बीएसए को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह में आदेश वापस नहीं लिया गया तो होली बाद शिक्षक धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अभिमन्यु यादव, केके उपाध्याय, अर¨वद तिवारी, आशुतोष ¨सह, केदारनाथ यादव, वंशबहादुर ¨सह रामवअध यादव आदि मौजूद थे।