इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी शिक्षक भर्तियो को लेकर फिर भड़के प्रतियोगी आज करेंगे घेराव
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के पुनर्गठन का वादा पूरा न होने पर प्रतियोगियों का गुस्सा फिर भड़क उठा है। चयन बोर्ड कार्यालय का घेराव करने के लिए शुक्रवार को दिन में 11 बजे प्रतियोगियों का जमावड़ा होगा।
गुरुवार को बैठक कर प्रतियोगी मोर्चा ने आंदोलन की रूपरेखा तय की। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि बार-बार वादाखिलाफी से सब्र का बांध टूटने लगा है। मोर्चा कोर कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार पाल ने कहा कि 2011 टीजीटी-पीजीटी का परिणाम, 2016 की परीक्षा अब भी लंबित है। संयोजक विक्की खान ने भी विचार रखे। 26 से 31 जनवरी तक बोर्ड कार्यालय पर अनशन किया गया था। अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने दूरभाष पर बात कर एडीएम अतुल सिंह के माध्यम से कहा था कि चयन बोर्ड का गठन एक सप्ताह में हो जाएगा।