महराजगंज : शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रशिक्षण
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों की समस्याएं, समाधान, बाल अधिकार, कर्मचारियों के कर्तव्य, नामांकन तथा शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर बुधवार को ग्राम सभा शेषपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में 12 प्राथमिक तथा आठ पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में विभिन्न गांव के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेषपुर की प्रधानाचार्य सत्यवान दुबे ने कहा सरकार शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए परिषदीय विद्यालयों पर लाखों रुपए खर्च कर रही है। मगर परिणाम उस अनुरूप नहीं मिल पा रहा है। विद्यालय में पढ़ाने वाले अध्यापक, अध्यापिकाओं के साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाना पड़ेगा तभी हम कुछ बेहतर कर सकेंगे।। बीआरसी सिसवा के साथ सह समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें , तभी परिषदीय विद्यालयों में सुधार हो सकेगा । इस अवसर पर अर¨वद कुमार जायसवाल, फैज अहमद, राममिलन, रामसवारे, हरि भारती, नागेंद्र कुमार, कमलावती, ¨बदा देवी, गीता देवी व लखपति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।