मैनपुरी : प्राथमिक शिक्षा में सुधार को प्रयास कर रही सरकार
मैनपुरी, करहल : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने सोमवार को कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछली सरकारों ने कोई सुधार नहीं किया है। यही कारण है कि गुरु-शिष्य की परंपरा कमजोर होने के साथ ही प्राइमरी स्तर के पठन-पाठन में अध्यापकों ने ध्यान नहीं दिया। अब प्रदेश की भाजपा सरकार प्राइमरी स्तर की शिक्षा की गुणवत्ता सुधार में लगी है।
वह सोमवार को आगरा-लखनऊ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर आगरा से लखनऊ जा रही थीं। करहल पर उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राइमरी स्तर की गुणवत्ता में प्राथमिक सुधार कर रहे हैं। बड़ी संख्या में परिषदीय स्कूलों को मॉडल के रूप में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के लिए तैयार किया जा रहा है। इन स्कूलों में अंग्रेजी में निपुण अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। इससे अभिभावक प्रभावित होकर महंगे स्कूल की तरफ न जाकर परिषदीय स्कूलों में अपने बच्चों को शिक्षा दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूल के अध्यापकों के अंतरजनपदीय तबादलों के लिए सरकार काम कर रही है। इसके लिए मसौदा तैयार है, बहुत जल्द इस तरह के तबादले किए जाएंगे। इस दौरान प्रभारी बीएसए अजीत कुमार निगम, श्री कृष्ण यादव, राबिया सुल्ताना, तजईन बानो, सरिता यादव, अवलेंद्र यादव, मनोज यादव, प्रदीप कुमार मौजूद रहे।