फर्रुखाबाद : जेडी व डीडीआर ने मारे छापे, एक शिक्षक देख नाराज
फर्रुखाबाद : सामूहिक व सुनियोजित नकल के लिए कुख्यात मोहम्मदाबाद ब्लाक के परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की परीक्षा में मंडलीय अधिकारियों ने छापे मारे। कई परीक्षा कक्षों में एक कक्ष निरीक्षक देख संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक नाराज हुए। कुछ केंद्रों पर परीक्षा पुस्तिकाओं के रखरखाव पर भी नाराजगी जताई।
यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को दूसरी पाली में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक केके गुप्ता ने सबसे पहले मोहम्मदाबाद के मेजर शिवदयाल ¨सह इंटर कालेज में निरीक्षण किया। उसके बाद वह शांति निकेतन इंटर कालेज शांति नगर पहुंचे। भारतीय कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीवकरोरी दुलारे ¨सह कलावती इंटर कालेज हमीरखेड़ा व श्री राजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कालेज राजेंद्र नगर का निरीक्षण किया। अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती संबंधी बोर्ड के निर्देशों की धज्जियां उड़ी दिखीं। बोर्ड ने हर कमरे में दो कक्ष निरीक्षक के निर्देश दिए थे। संयुक्त निदेशक ने केंद्र व्यवस्थापकों की क्लास लगाई तो वह बोले कि डीआईओएस कार्यालय द्वारा आवंटित अनेक कक्ष निरीक्षक परीक्षा ड्यूटी देने नहीं आ रहे। जेडी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि वह तत्काल कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था करें। उन्होंने बताया कि दो केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का रखरखाव ठीक नहीं मिला।
मंडलीय उप शिक्षा निदेशक शशी देवी शर्मा ने मेजर एसडी ¨सह इंटर कालेज, भारतीय विद्यालय इंटर कालेज महेश नगर व आदर्श बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। डीडीआर ने बताया कि कक्ष निरीक्षक की समस्या से केंद्र व्यवस्थापक जूझ रहे हैं।
केंद्रों पर पहले ही खबर पहुंची
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के दौरे की खबर परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर पहुंच गयी। संभवत: इसी कारण कोई गड़बड़ी नहीं मिल पाई और न ही कोई नकलची हाथ लगा।