महराजगंज : विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का परिषदीय स्कूलों के विकास में अहम भूमिका
महराजगंज: विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का परिषदीय स्कूलों के विकास में अहम भूमिका है। सदस्य जागरूक रहकर विद्यालय के प्रति अपने दायित्वों व अधिकारों को जान सकते हैं तथा विद्यालय को आदर्श बनाने की पहल कर सकते हैं। सदस्य शैक्षिक वातावरण सुधारने की दिशा में पहल करें।
यह बातें सदर ब्लाक के न्याय पंचायत केंद्र सोनरा में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय मिश्रा ने कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए सदस्यों को विद्यालय में साफ-सफाई, बुनियादी व्यवस्था, बच्चों की उपस्थिति पर नजर रखनी होगी तथा उसके सुधार की दिशा में कदम उठाने होंगे। प्रशिक्षक राकेश वर्मा ने कहा कि यदि समिति के सदस्यों को उनकी भूमिका का ज्ञान भविष्य में सार्थक परिणाम सामने आएंगे। प्रशिक्षक भरत प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब वह स्कूलों पर दिखाई दे। प्रधानाचार्या शशिबाला पटेल ने कहा कि समिति सक्रिय रही तो भोजन की नियमितता व गुणवत्ता सुधरेगी तथा बच्चों के अधिकारों पर हो रहा अतिक्रमण रुकेगा। इस दौरान इकरामुल हक, मीरा देवी, नेहा शर्मा, राबिया खातून, विश्वानंद पटेल, जय¨हद, विनोद, मु. रजा व दिनेश आदि मौजूद रहे।