संतकबीरनगर : विद्यालयों में नियमित निरीक्षण का निर्देश, परिषदीय विद्यालयों में अधिकारियों के तेवर सख्त हो गए
संतकबीर नगर: परिषदीय विद्यालयों में अधिकारियों के तेवर सख्त हो गए है। विद्यालयों में सघन निरीक्षण के साथ ब्लाकवार लापरवाह शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगातार शिकायत मिलने पर बीएसए डा.माया ¨सह ने खड़ शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों को निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। साथ ही प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मांगा है। दो दिन पूर्व धनघटा में बीएसए के निरीक्षण में विद्यालय समय से आधा घंटा बाद तक शिक्षकों की उपस्थिति नहीं मिल थी।
---------
विद्यालय वाहन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी
-विद्यालय वाहन को निर्धारित रंग में करके सावधान बच्चे है लिखकर कोरम पूरा कर दिया जाता है।
जर्जर बसें तो फिटनेस का अभाव बना हुआ है। वाहन का ढांचा, प्रदूषण, इंजन, हेड लाइट, साइड लाइट, बैक लाइट, इंडीकेटर, डिपर, हॉर्न, साइलेंसर, ब्रेक्स, पृष्ठ भाग देखने वाला शीशा, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, औजार, टायरों की संख्या, चेसिस फ्रेम की दशा, सफाई आदि ठीक न रहने से हर समय खतरा बना रहता है। निर्देश के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।