महराजगंज : विद्यार्थियों को समान शिक्षा उपलब्ध कराएं शिक्षक, प्रारंभिक शिक्षा के दौरान बालकों का मानसिक स्तर होता है अलग-अलग
महराजगंज: प्रारंभिक शिक्षा के दौरान बालकों का मानसिक स्तर अलग-अलग होता है। ऐसे में शिक्षक समावेशी गतिविधियों के माध्यम से सभी बालकों को समान तरीके से शिक्षा उपलब्ध कराएं। यह बातें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित शिक्षकों के समावेशी विषय के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए प्रशिक्षिका मनीषा लाल ने कही। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण की सार्थकता तभी है जब शिक्षक विद्यालय स्तर पर सभी बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध कराएं। प्रशिक्षक बृजेश वर्मा ने कहा कि बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण-वातावरण बना कर उन्हें सुगमता पूर्वक शिक्षा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने विभिन्न आधारों पर दी जाने वाली समावेशी शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक नेतृत्व क्षमता के प्रशिक्षण में ज्ञान पर विशेष जोर दें। ज्ञान से वे न सिर्फ विद्यालय का माहौल बेहतर कर सकेंगे बल्कि विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनेगा। प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण की सार्थकता को सिद्ध करें। यह बातें डायट परिसर में गुरुवार को आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक रवींद्र ¨सह ने कही। उन्होंने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम विद्यालय के प्रति समाज के विश्वास को मजबूत करें तथा बच्चों को शिक्षा का अधिकार दिलाएं।