महराजगंज : परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया, बीएसए से मांगी गई है प्रधानाध्यापकों की सूची- प्रभारी प्राचार्य
महराजगंज: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रधानाध्यापकों को शिक्षा के साथ प्रबंधन का भी कार्य देखना पड़ता है इसे दृष्टिगत रखते हुए जिले के 110 प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। संस्थान से जुड़े लोगों ने इसकी कार्ययोजना बना ली है तथा प्रशिक्षित होने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची बीएसए से मांगी है। सूची मिलने के बाद प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाएगा। योगी सरकार ने परिषदीय स्कूलों की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को नए सिरे से सुधारने की दिशा में पहल किया है।
एक तरफ जहां स्कूलों में बच्चों के ठहराव की दिशा में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानाध्यापकों में नेतृत्व क्षमता के संवर्द्धन की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा के सुधार के ²ष्टिगत उठाए जाने वाले कदमों को लेकर उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने का निर्णय लिया है।विद्यालय में शिक्षा के संचालन व अन्य कार्यों के लिए प्रबंधन की जिम्मेदारी उन पर होती है, ऐसे में यदि उन्हें प्रशिक्षण देकर जानकारी प्रदान की जाएगी तो वे अपने दायित्वों व कर्तव्यों को जानेंगे तथा उस दिशा में कार्य करते हुए शिक्षा के विकास में योगदान देंगे। प्रशिक्षण संबंधी कार्ययोजना बना लिया गया है, सब कुछ ठीक रहा तो अगले सप्ताह तक प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी हिसामुद्दीन अंसारी व रवींद्र ¨सह को दी गई है।
बीएसए से मांगी गई है प्रधानाध्यापकों की सूची- प्रभारी प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने कहा कि प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किए जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से सूची मांगी गई है, सूची मिलने के उपरांत प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।