महराजगंज : प्रशिक्षण के नाम पर अधिकांश केंद्रों में खानापूर्ति
महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता व विद्यालयों के विकास के लिए गठित विद्यालय प्रबंध समिति के प्रशिक्षण में अधिकांश न्याय पंचायतों में सिर्फ खाना पूर्ति कर जिम्मेदारों द्वारा बजट में घालमेल करने की बू आ रही है।
जिले में संचालित 2127 स्कूलों में गठित प्रबंध समिति के सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए शासन ने तकरीबन 17 लाख रुपये भेजे हैं। प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर्स भी नामित किए गए थे। छह घंटे के प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन व प्रति सदस्य पर 100 रुपये भोजन, नाश्ता, स्टेशनरी, यात्रा भत्ता तथा ट्रेनर का मानदेय दिया जाना है। लेकिन कुछ केंद्रों पर प्रशिक्षण की क्लास तो लगी, पर वहां सदस्यों की संख्या मामूली रही। यही नहीं, जहां सदस्य पहुंचे वहां चाय, समोसा खिलाकर ही काम चला लिया गया। लेकिन जहां सदस्यों की स्टेशनरी दी गई और खूब आवभगत व खातिरदारी हुई, वहां महज एक या दो दिनों में ही प्रशिक्षण निपटाकर कोरमपूरा कर लिया गया। मिठौरा संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लाक क्षेत्र पर नजर दौड़ाएं तो यहां परिषदीय प्राथमिक 128 व पूर्व माध्यमिक विद्यालय 56 संचालित हैं। इसके लिए शासन से प्रति विद्यालय 24 सौ रुपये निर्धारित किया गया है। लेकिन बीआरसी मिठौरा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रति विद्यालय 18 सौ रुपये प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किया गया है। मोहनापुर एनपीआरसी मे चल विद्यालय प्रबंध समिति का प्रशिक्षण के तीसरे दिन सात विद्यालय का प्रशिक्षण चला, जिसमें 42 लोगों के सापेक्ष मात्र दो ही उपस्थित रहें। यह तो महज एक बानगी है, लेकिन क्षेत्र के कई न्याय पंचायतों में भी इसी तरह का खेल खेला गया।
क्या है एसएमसी
एसएमसी समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व तीन सदस्य शामिल किए जाते हैं। अध्यक्ष विद्यालय के टापर बच्चे के पिता को बनाया जाता है। इसके अलावा पांच अन्य बच्चों के अभिभावकों को समिति में जगह दी जाती है। इन अभिभावकों को हर साल शासन से तीन दिवसीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है।
--------------------------------------------------
जिस न्याय पंचायत पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण नहीं कराया गया या धनराशि का दुरुपयोग हुआ है, उस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए वहां तत्काल प्रशिक्षण करते हुए फोटो ग्राफ्स उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
- जगदीश शुक्ला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी