बदायूं : डीआईओएस ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
वजीरगंज : छह फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को लेकर गुरुवार को डीआईओएस ने कस्बे के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। मुन्ना लाल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद पाए जाने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रशंसा भी की।
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से होनी है। लंबे समय के बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार की मंशा नकल विहीन बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराना है। जिसको लेकर सूबे के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी व महकमे के मंत्री दिनेश शर्मा पहले से ही अफसरों को दिशानिर्देश जारी कर चुके हैं। शासन की मंशा और सख्त तेवरों को देख महकमे के अफसर भी हलकान हैं। नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य किया जा चुका है। ताकि परीक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी हो सके। इसके अतिरिक्त संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों का भी चिह्नीकरण भी किया जा चुका है। हकीकत जानने को जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने गुरुवार को कस्बे के देवकी नंदन सेनानी इंटर कॉलेज व मुन्नालाल इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को खुद परखा। मुन्नालाल इंटर कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर डीआईओएस ने संतोष व्यक्त किया और प्रधानाचार्य पुष्पदेव भारद्वाज की सराहना की। इस दौरान डीआईओएस ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी व परीक्षा से जुड़े किसी भी कार्मिक के पास मोबाइल सहित किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न रहे। उन्होंने परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता व निष्पक्षता की ²ष्टि से केंद्र पर परीक्षा व्यवस्था का प्रत्येक कोण से फिल्मांकन जरूर हो।