लखनऊ : शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले नगीने सम्मानित, जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. जगन्नाथ गुप्ता को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
जासं, लखनऊ : देश में शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले नगीने रविवार को सम्मानित किए गए। इटौंजा स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और अवंतिका ग्रुप की ओर से देश भर के विभिन्न स्कूलों के 82 प्राचार्यो को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया। जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ. जगन्नाथ गुप्ता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें पतंजलि यूनिवर्सिटी के प्रति कुलपति डॉ. वाचस्पति कुलवंत, अवंतिका ग्रुप के राष्ट्रीय कार्यक्रम सलाहकार जयंत चौधरी, राष्ट्रीय निदेशक डॉ. आनंद अग्रवाल व केएनआइटी सुलतानपुर के निदेशक प्रो. जेपी पांडेय ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विभूषित किया। 1कार्यक्रम में डॉ. जगन्नाथ गुप्ता ने कहा कि वह बैंकिंग सेक्टर में अच्छे ओहदे पर थे, लेकिन शिक्षा से उनका बेहद लगाव था। यही कारण है कि उन्होंने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित करने का फैसला किया। कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को निखारें। उन्हें बताएं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को समय दें और उनके साथ बैठें। अच्छे विद्यार्थी केवल विदेश में बसने की इच्छा न रखें बल्कि गरीबों की मदद भी करें। कार्यक्रम में एजुकेशन ई वल्र्ड मैगजीन लांच की गई। लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के कक्षा आठ के विद्यार्थी अभय यादव को जेम्स अवार्ड से नवाजा गया। इंटरनेशनल यूनाइटेड एजुकेशनिस्ट फ्रेटर्निटी (आइयूईएफ) के चेयरमैन डॉ. जयंत चौधरी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें मोनिका चौधरी को ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया। 1कार्यक्रम में लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल मांडवी त्रिपाठी ने बताया कि जिन 82 स्कूलों के प्रिंसिपल को इस कार्यक्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया उनमें ब्लूमिंग डेल स्कूल की प्रिंसिपल मिली घोष, केजी ढोलकिया स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका चौधरी, सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल गोयल कैंपस की प्राचार्य डॉ. रीना पाठक और एसडीएसएन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अवनी कमल आदि शामिल हैं। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।रविवार को इटौंजा स्थित लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और अवंतिका ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित डा. एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड में जागरण एजुकेशन फाउंडेशन के सीईओ डा. जगन्नाथ गुप्ता को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।