महराजगंज : फीकी पड़ सकती है शिक्षकों की होली, शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर विभाग को नहीं मिला कोई आदेश, आदेश मिलने पर वेतन भुगतान की दिशा में उठाए जाएंगे कदम
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त उन शिक्षकों के होली का त्यौहार फीका पड़ सकता है जो वेतन की आस लगाए बैठे थे। शासन द्वारा मंगलवार को दोपहर तक बेसिक शिक्षा विभाग के पास शिक्षकों को वेतन दिए जाने संबंधी कोई आदेश नहीं आया था। आदेश न आने से शिक्षकों का होली के त्योहार का मजा किरिकरा हो जाने की उम्मीद है।
होली व दीपावली ऐसे त्योहार हैं जिसमें शासन स्तर से शिक्षकों को समय से वेतन देने की पूरी कोशिश इसलिए की जाती है कि त्योहार फीका न पड़ने पाए। इस बार होली दो मार्च को मनाई जानी है, शिक्षकों का वेतन बिल प्रत्येक माह की 20 तारीख को संबंधित बीआरसी के माध्यम से भुगतान के लिए भेजा जाता है। इस बार भी वेतन बिल समय से भेजा गया था, जिससे शिक्षकों को यह संभावना थी कि उनका वेतन होली से पूर्व मिल जाएगा तथा उनकी होली बेहतर तरीके से मन जाएगी। शासन स्तर से बेसिक शिक्षा विभाग में मंगलवार को दोपहर तक शिक्षकों के वेतन भुगतान के संबंध में कोई आदेश नही आया जिससे शिक्षकों के वेतन भुगतान पर बना हुआ है। हालांकि लेखा विभाग ब्लाकवार आने वाले शिक्षकों के बिल की फीडिंग करना प्रारंभ कर दिया है।
◼ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर विभाग को नहीं मिला कोई आदेश
◼ आदेश मिलने पर वेतन भुगतान की दिशा में उठाए जाएंगे कदम