महराजगंज :एस0सी0/एस0टी0 बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसियशन उत्तर प्रदेश शाखा महराजगंज के नौतनवां ब्लाक इकाई का हुआ गठन
आज दिनांक 18 /03/2018 को SC/ ST बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन शाखा महाराजगंज के द्वारा गोरखा भूतपूर्व सैनिक विद्यालय नौतनवा में एक मीटिंग का आयोजन किया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष यशोदा नंद भारती की अध्यक्षता में एवं जिले से आए पदाधिकारी हरिराम गौतम जी( प्रदेश मंत्री )राम दुलारे, अनिल कुमार, कृष्णदेव( पर्यवेक्षक )आदि उपस्थित होकर ब्लॉक इकाई नौतनवा का गठन किया गया जिसमें पूर्व की भांति यशोदा नंद भारती जी को सर्वसम्मति से ब्लॉक का अध्यक्ष चुना गया संरक्षक में शैलेश कुमार भारती जी, मंत्री दिलीप कुमार आर्य, उपाध्यक्ष महिला कोमल आर्य ,कोषाध्यक्ष शिवमूरत प्रसाद , संगठन मंत्री दिलीप कुमार ,पूर्णमासी गौड़, सतीश कुमार गौतम ,प्रचार मंत्री हरिशंकर चौधरी, अमरदेव सक्सेना ,मीडिया प्रभारी संजय कुमार का चयन सर्वसम्मति से किया गया ।
बैठक में विष्णु प्रसाद ,कालू सिंह ,संजय कुमार, गिरीश चौधरी ,जयप्रकाश चौधरी ,राजेश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार भार्गव ,लक्ष्मण राम ,ईश्वरचंद ,राजेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...