अमरोहा : 10वीं की गणित और 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा निरस्त
अमरोहा : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का पेपर आउट होने के कारण बुधवार को चेयरमैन अनीता करवाल ने गणित और अर्थशास्त्र की परीक्षा निरस्त कर दी। अब यह परीक्षा दोबारा से कराई जाएगी मगर अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। इस फरमान से सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में हड़कंप मच गया है। बच्चों ने जहां परीक्षा खत्म होने पर राहत की सांस ली थी, फिर उन्हें पेपर की ¨चता सताने लगी है।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थी। 26 मार्च को इंटर के अर्थशास्त्र का पेपर आउट होने की चर्चा फैल गई थी। बुधवार 28 मार्च को हाईस्कूल गणित की परीक्षा रही। गणित की परीक्षा को लेकर बच्चे सहमे तो रहे मगर अंतिम प्रश्नपत्र होने से खुश भी दिखे। दोपहर को परीक्षा जब समाप्त हुई तो बच्चे के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।
शाम को सीबीएसई बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल का फरमान आते ही सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में हड़कंप मच गया। आदेश में कक्षा 12 का अर्थशास्त्र और कक्षा 10 का गणित का पेपर निरस्त कर दिया गया है। अब यह परीक्षा आगे की तारीखों में कराई जाएगी। हाईस्कूल के विद्यार्थियों की बुधवार को गणित विषय का अंतिम पेपर था। ऐसे में बच्चों में काफी खुशी थी कि परीक्षा समाप्त हो गई। शाम को सीबीएसई बोर्ड की चेयरमैन का पत्र आया। इसमें उन्होंने 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब यह परीक्षा आगे की तिथि में कराई जाएगी। परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है।
- राहुल अग्रवाल, जिला समन्वयक, सीबीएसई बोर्ड।