इलाहाबाद : तबादले के लिए 102 साल पहले दिखाई शिक्षिका की ज्वाइनिंग
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । परिषदीय शिक्षकों के अंतर जनपदीय तबादले के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने आंख मूंदकर ऑनलाइन सूचनाएं अपलोड कर दीं। सिद्धार्थनगर के बीएसए ने तो एक शिक्षिका की ज्वाइनिंग 102 साल पहले की दिखा दी है। मनमानी के कारण बड़ी संख्या में आपत्तियां आ रही हैं।
तबादले के लिए सेवाकाल, गंभीर बीमारी आदि पर गुणांक देने का आदेश था। सेवाकाल के प्रत्येक वर्ष पर एक अंक, अधिकतम 35 नंबर मिलने थे। सिद्धार्थनगर के बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका दीक्षा सिंह के कार्यभार ग्रहण करने का वर्ष 1916 दर्शाया है जिसके कारण दीक्षा को सेवाकाल के लिए पूरे 35 अंक मिले हैं। 28 मार्च को वेबसाइट पर गुणांक प्रदर्शित होने के बाद से अब तक दो लाख लोग हिट कर चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने 807 पेज की लिस्ट डाउनलोड भी की है।
*दो दिन में मिली सौ से अधिक आपत्तियां*
अंतर जनपदीय तबादले के लिए शिक्षकों की आवेदन सूची बुधवार को वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद दो दिन में सौ से अधिक आपत्तियां बेसिक शिक्षा परिषद को मिल चुकी हैं। अधिकांश आपत्तियां उन शिक्षकों की है जिन्होंने आवेदन तो किया है लेकिन सूची में उनका नाम नहीं दिख रहा। आपत्तियों का निस्तारण मंडल स्तर पर मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी और डायट प्राचार्य की समिति को करना है।