गोण्डा : 10 परिषदीय शिक्षकों के अभिलेख संदिग्ध, नोटिस
संवादसूत्र, गोंडा : बेसिक शिक्षा परिषद में एक फिर 10 शिक्षकों के टीईटी सहित अन्य अभिलेख संदिग्ध मिले हैं। सत्यापन में खामी मिलने के बाद बीएसए ने संबंधित शिक्षकों को नोटिस भेजकर 12 मार्च को पक्ष रखने के लिए बुलाया है।बेसिक शिक्षा विभाग के 23 शिक्षकों की बर्खास्तगी के बाद 10 शिक्षक और मिले हैं, जिनके अभिलेख संदिग्ध हैं। विकासखंड मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय त्रिभुवननगर ग्रंट के देवेंद्र प्रताप सिंह व राजापुर रेतवागाड़ा के मान सिंह, हलधरमऊ के प्राइमरी मुरावनपुरवा के अनिल कुमार व सेल्हरी के अमित कुमार, बेलसर के बेलई पूरे प्रगास के नीलम कुमार व पूरे डाल के अमित पाल सिंह, बभनजोत के केशवलनगर उत्तरी के कविराज विमल, वजीरगंज के प्राइमरी नाऊपुरवा के नीरज यादव, कटरा बाजार के तैय्यबपुर के सुरेश कुमार यादव व रुपईडीह के मऊशमशाबाद की जया पांडेय के अभिलेख सत्यापन में संदिग्ध मिले हैं। सभी चिन्हित शिक्षकों से जवाब तलब किया गया है। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि शिक्षकों का पक्ष सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी।