लखनऊ : 12वीं के छात्रों की टेंशन बढ़ी, 10वीं वालों ने ली राहत की सांस
- सिर्फ दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में होगी 10वीं की परीक्षा, 25 अप्रैल को अर्थशास्त्र का पेपर
लखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से शुक्रवार को 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा आगामी 25 अप्रैल को दोबारा कराने की सूचना जारी कर दी। बोर्ड के इस फैसले ने शहर के हजारों छात्र-छात्राओं की नींद उड़ा दी है। कई प्रतियोगी परीक्षाएं आगे होनी हैं। उनकी तैयारी अभी बाकी है। छात्रों का कहना है कि ऐसे में दोबारा परीक्षा देना मानसिक उत्पीड़न जैसा है।
उधर, जारी सूचना के बाद 10वीं गणित की परीक्षा देने वाले छात्रों को राहत की सांस ली। छात्रों का कहना है कि टेंशन दूर हो गई। आगे की प्लानिंग आसानी से कर सकते हैं।
12वीं : अर्थशास्त्र के छात्रों का दर्द
विद्यार्थी
29 अप्रैल को पहली प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा है। उसके लिए गणित भी तैयार करना है। दोबारा परीक्षा कराने से समझ में नहीं आ रहा है कि अब अर्थशास्त्र पर ध्यान दें या प्रवेश परीक्षा पर।
- ऐश्वर्या शर्मा, छात्रा
पूरा भविष्य दांव पर लग गया है। वह भी सिर्फ कुछ लोगों की गलती के कारण परीक्षा की तिथि काफी दूर है। इसके तुरंत बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं हैं। किसी तैयारी करें समझ नहीं पा रहे हैं।
- उदिशा मिश्रा, छात्रा
शिक्षक
बोर्ड ने नई तिथि जारी कर दी है। छात्रों के पास तैयारी को समय है। लेकिन, टेंशन काफी है। कई अफवाहें भी चल रही हैं। बच्चे परेशान हैं कि पेपर कैसा होगा? इन सबके बावजूद उम्मीद करतें हैं कि नतीजों में देरी न हो। जिससे बच्चों को नुकसान कम किया जा सके।
- रवीन पाण्डे, प्रिंसिपल
---------------
10वीं : टेंशन खत्म, अब आगे की तैयारी
विद्यार्थी
परीक्षा रद्द होने की सूचना सुनकर टेंशन बढ़ गई थी। लेकिन, अब राहत की सांस ले सकते हैं। दोबारा तैयारी नहीं करनी होगी।
- शाम्भवी मिश्रा, छात्रा
गणित का पेपर आसाना आया था। रद्द होने की सूचना के बाद टेंशन इतनी ज्यादा था कि दोबारा पढ़ाई शुरू कर दी थी। लेकिन, अब राहत मिल गई।
- श्रेया, छात्रा
शिक्षक
पेपर एक जगह लीक हुआ था। इस पर पूरे देश के 16 लाख बच्चे क्यों परेशान हैं। कई स्कूलों ने अपने नए सत्र की तैयारी शुरू कर दी थी। बोर्ड का इस फैसले ने छात्रों के साथ स्कूलों को भी काफी राहत दी है।
- रश्मि पाठक, प्रिंसपल