महराजगंज : प्राथमिक विद्यालय द्वितीय वीरबहादुर नगर वार्ड 12 में चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को पढ़ाया गया स्वच्छता का पाठ
महराजगंज: प्राथमिक विद्यालय द्वितीय वीरबहादुर नगर वार्ड 12 में चाइल्ड लाइन द्वारा हैंडवाश कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताया गया। इस दौरान संजू वेदकर ने बच्चों को हाथ धुलने की विधि बताते हुए कहा कि बच्चे खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धुलें। गंदगी बीमारियों की जननी है। इसलिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। पार्षद मुरली मनोहर ने कहा कि स्वच्छता को अपने दैनिक दिनचर्या में लाने की जरूरत है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए स्वयं के साथ अपने आस-पास साफ सफाई रखना आवश्यक है। इस अवसर पर प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वच्छता संबंधी पूछे गए सवालों में अमन कक्षा पांच, नाजरीन कक्षा चार तथा हिमांशु कक्षा पांच ने बेहतर जवाब बताकर पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम में श्याम ¨सह, चंद्रप्रताप ¨सह, संजु, सदानंद शुक्ला, सरिता चौरसिया, साधना ¨सह, रश्मि श्रीवास्तव, प्रियंका पटेल व माधुरी आदि उपस्थित रहीं।