इलाहाबाद : यूपीआरटीओयू में बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन 13 मार्च से
जासं, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) ने बीएड सत्र 2018-2019 में प्रवेश का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीएड में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय ने 13 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। प्रवेश परीक्षा पांच मई को होगी।
आवेदन की पात्रता आदि की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.uprtou.ac.in से ली जा सकती है। प्रवेश परीक्षा को पंजीकरण व शुल्क चालान प्राप्त व शुल्क ट्रांसफर की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2018 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल जबकि ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी को ई-चालान की विवि प्रति सहित प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है। आवेदन प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 28 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। परिणाम मई के ही द्वितीय सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रवेश शुरू होगा।