महराजगंज : अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए 134 शिक्षकों ने दी परीक्षा जबकि 28 ने छोड़ दिया, प्रतिभागी शिक्षकों का आज होगा साक्षात्कार
महराजगंज:नए शैक्षिक सत्र में जिले के 60 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में शिक्षकों की लिखित परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 162 शिक्षकों में 134 ने परीक्षा दी जबकि 28 ने छोड़ दिया।
विभाग ने अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों शिक्षा दिलाने के लिए 60 प्रधानाचार्य व 240 शिक्षक पदों पर आवेदन मांगा था, जिले भर से कुल 165 शिक्षकों ने आवेदन किया था। जांच में तीन आवेदन निरस्त हुए थे। धनेवा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में आवेदन करने वाले कुल 162 शिक्षकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, जिसमें कुल 134 शिक्षकों ने परीक्षा दी जबकि अन्य ने छोड़ दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में प्रधानाचार्य दमयंती यादव, पटल सहायक हरीप्रकाश चौधरी, संजय कुमार, कुलदीप चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभाई।
--------------------------------------------------
प्रतिभागी शिक्षकों का आज होगा साक्षात्कार : बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का शनिवार को सुबह 11 बजे से डायट में साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के उपरांत शिक्षकों के चयन पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। कम पड़ रहे शिक्षकों पर बाद में निर्णय लिया जाएगा।