महराजगंज : शासन ने मांगा परीक्षा केंद्रों का लोकेशन, 14 मार्च से जिले के 63 केंद्रों पर प्रारंभ हो रही परीक्षा
महराजगंज: 14 मार्च से जिले के 63 केंद्रों पर प्रारंभ हो रही विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा के लिए शासन ने जिले के समस्त परीक्षा केंद्रों का लोकेशन व उनसे जुड़ी आठ ¨बदुओं की सूचनाएं मांगी हैं। उप निदेशक ने सभी प्राचार्य व केंद्र व्यवस्थापक को पत्र भेजकर मांगी गई सूचनाओं को ¨बदुवार निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लगाया है। 14 मार्च से प्रारंभ हो रही परीक्षाओं को निष्पक्षता, शुचिता के साथ संपन्न कराने का निर्देश वैसे तो केंद्र के जिम्मेदारों व सचल दल की टीमों को दिया गया है, लेकिन शासन स्तर पर भी इसलिए पूरी सूचना एकत्र की जा रही है कि किसी भी समय केंद्रों पर पहुंचा जा सके। नई व्यवस्था में सभी महाविद्यालयों का एरिया नंबर व स्कूल नंबर आवंटित करते हुए पहचान की व्यवस्था बनाई है। उच्च शिक्षा के उप निदेशक ने सभी केंद्राध्यक्षों से महाविद्यालय का नाम, ग्राम, ब्लाक व नगर में उसकी स्थिति, जिले का नाम, पिन कोड, गुगल पर एरिया नंबर, स्कूल का नंबर, दूरभाष नंबर व मेलआईडी का डिटेल मांगा है। माना जा रहा है कि लोकेशन लेकर शासन सीधे केंद्र पर नजर बनाए रखेगा व किसी अप्रिय सूचना पर जिम्मेदार मौके पर पहुंचेंगे ।
--------
औचक निरीक्षण व एसटीएफ के लिए लोकेशन मददगार:
माना जा रहा है कि यह कदम परीक्षा के दौरान जिम्मेदारों के औचक निरीक्षण व एसटीएफ की निगरानी के दृष्टिगत उठाया जा रहा है। एरिया नंबर व स्कूल का पूरा लोकेशन होने पर विभागीय मंत्री, उच्चाधिकारी व एसटीएफ के जिम्मेदार भी मौके पर पहुंच सकेंगे।