महराजगंज : रसोइयों के मानेदय के लिए 1.41 करोड़ आवंटित, एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि रसोइयों के मानदेय को संबंधित विद्यालय के मध्यान्ह भोजन निधि खाते में हस्तांतरित कराने की प्रक्रिया हो गयी प्रारंभ
महराजगंज: जिले के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को भोजन बनाने व परोसने में अहम भूमिका निभाने वाली रसोइयों के लिए अच्छी खबर है। विभाग ने प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोइयों के बकाया जनवरी व फरवरी माह के मानदेय को तथा जूनियर विद्यालय में तैनात रसोइयों के जनवरी से मार्च तक के मानदेय को मध्यान्ह भोजन निधि खाते में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। परिषदीय विद्यालयों के लिए 14105000 की धनराशि जारी की गई है।
इस समय जिले के परिषदीय विद्यालयों में 6028 रसोइया कार्यरत हैं। शासन द्वारा उन्हें प्रतिमाह कार्य के एवज में महज 1000 का भुगतान किया जाता है, मगर वह भी उन्हें समय से नहीं मिल पाता। गरीब परिवार का होने के नाते उनकी समस्या समय से धन न मिलने की वजह से बढ़ती जाती है, मगर वह इस सोच के साथ कार्य करती रहती हैं कि भविष्य में उनकी भी किश्मत रंग दिखा दे। वह सुबह स्कूल पहुंच कर बच्चों के भोजन की तैयारी में जुट जाती हैं तथा उन्हें मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने के बाद ही खाली होती हैं। जिले में तैनात रसोइयों के बकाया का भुगतान किए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही उनके मानदेय की धनराशि विद्यालयों के मध्यान्ह भोजन निधि में हस्तांतरित कर दी जाएगी। मानदेय मिलने से उनकी समस्याएं कम हो जाएंगी।
------
जल्द ही खाते में पहुंच जाएगी धनराशि-डीसी
एमडीएम के जिला समन्वयक शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि रसोइयों के मानदेय को संबंधित विद्यालय के मध्यान्ह भोजन निधि खाते में हस्तांतरित कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खाते में धन पहुंचने के बाद उसे रसोइयों में वितरित करा दिया जाएगा।