सीतापुर : अंग्रेजी स्कूलों के लिए 142 शिक्षकों का चयन
सीतापुर। प्रत्येक ब्लॉक पर पांच परिषदीय स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने की ओर विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इन स्कूलों में शिक्षक तैनात करने की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। रविवार को 142 शिक्षकों की परीक्षा कराई गई, जिसमें सभी पास हो गए हैं। अब इन शिक्षकों की सोमवार से तीन दिवसीय ट्रेनिंग कराई जाएगी। दूसरे चरण की चयन प्रक्रिया प्रशिक्षण के बाद होगी। यह स्कूल एक अप्रैल से संचालित हो जाएंगे।
शासन ने अप्रैल से प्रत्येक विकासखंड पर पांच परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे उद्देश्य है कि सरकारी विद्यालय के नौनिहाल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधाएं पाएं, जिससे वह इन बच्चों से सीधा मुकाबला कर सकें। इन स्कूलोें में परिषदीय विद्यालयों के ही अंग्रेजी के जानकार शिक्षक रखे जाएंगे। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग 19 विकासखंडों पर 95 व नगर क्षेत्र में 20 विद्यालय संचालित करेगा। विकासखंड स्तर पर 95 प्रधानाध्यापक व 380 सहायक अध्यापक रखे जाएंगे। नगर क्षेत्र में 20 प्रधानाध्यापक व 80 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे, जिसमें 170 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इन शिक्षकों का चयन लिखित परीक्षा के बाद होगा। रविवार को डायट परिसर में परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 142 शिक्षकों ने परीक्षा दी। यह सभी इन स्कूलों के लिए पात्र पाए गए हैं।
अब सोमवार से इन शिक्षकों को तीन दिवसीय ट्रेनिंग देकर दक्ष किया जाएगा। अगले चरण की चयन प्रक्रिया इस प्रशिक्षण के बाद अपनाई जाएगी। एक अप्रैल से यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से प्रारंभ हो जाएंगे। बीएसए अजय कुमार ने कहा कि पहले चरण के शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी हो गई है। इन शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर ट्रेंड किया जाएगा। इसके बाद अगले चरण में शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।