महराजगंज : तीन केंद्रों पर 15627 उत्तर पुस्तिकाओं की हुई जांच
महराजगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम दौर में है। गुरुवार को जिले के तीनों केंद्र पर कुल 14823 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान 30 उप प्रधान परीक्षक व 125 परीक्षक मौजूद रहे।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में तीन केंद्र बनाए गए हैं। इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बने मूल्यांकन केंद्र जीएसवीएस इंटर कालेज के मेजर अखिलेश्वर राव ने बताया कि उनके केंद्र पर गुरुवार को 19 उप प्रधान परीक्षक और 42 परीक्षकों द्वारा 10027 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र बने महराजगंज इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि उनके मूल्यांकन केंद्र पर पांच उप प्रधान परीक्षक व 25 परीक्षकों ने 1250 उत्तर पुस्तिका, वहीं जयपुरिया कालेज के प्रधानाचार्य मेजर सूबेदार यादव ने बताया कि उनके मूल्यांकन केंद्र पर छह उप प्रधान परीक्षक व 58 परीक्षकों द्वारा हाईस्कूल की कुल 4350 उत्तर पुस्तिका जांची गई। सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में 7735, महराजगंज इंटर कालेज में 658 तथा जीएसवीएस इंटर कालेज में 10 हजार कापियों का मूल्यांकन होना बाकी है, उम्मीद है कि 31 मार्च तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
-------------------------------------------------------
अब तक जांची जा चुकी हैं 280983 उत्तर पुस्तिकाएं:
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य के दौरान 12 दिन में तीनों केंद्रों पर कुल 303963 के सापेक्ष कुल 280983 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकित कापियों में 164140 इंटर की तथा 116843 हाईस्कूल की हैं। जिले में बने तीन मूल्यांकन केंद्रों में जैसे-जैसे कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो रहा है वैसे-वैसे उप प्रधान परीक्षक व परीक्षकों की संख्या कम होती जा रही है। दिन-प्रतिदिन सभी केंद्रों पर उप प्रधान परीक्षक व परीक्षक की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। जीएसवीएस मूल्यांकन केंद्र पर कुल 170998 उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का लक्ष्य था जिसमें से गुरुवार तक कुल 164140 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई है। इसी प्रकार महराजगंज इंटर कालेज पर 66249 उत्तर पुस्तिका तथा सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज में 66981 की जगह 50594 उत्तर पुस्तिका की जांच की गई है।