इलाहाबाद : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के सात विषयों के परिणाम घोषित, 15 साल पहले शुरू की थी भर्ती
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में विज्ञापन संख्या 37 के सात विषयों का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया। सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती 2003 में शुरू हुई थी लेकिन परिणाम विभिन्न कारणों से रुका हुआ था।
सांख्यिकी के एक पद पर मनोज कुमार चौधरी, शिक्षा शास्त्र के एक पद पर नीता भोला, मनोविज्ञान के दो पद पर सुनील कुमार व रचना रानी का चयन हुआ है। सैन्य विज्ञान के तीन पदों पर मनीष कुमार, डॉ. गिर्राज सिंह व डॉ. सुशील कुमार यादव, वाणिज्य के चार पद पर जितेन्द्र कुमार, क्रांति सिंह, महेन्द्र नाथ व वेद प्रकाश का चयन हुआ है।
विधि के 14 पदों पर अनीस अहमद, राजीव कुमार, आदेश कुमार सिंह, शिवबीर सिंह, मोहम्मद राशिद, नरेश कुमार तोमर, लक्ष्मण कुमार, हरिश्चन्द्र राम, राज कुमार सोनकर, नेताली, राजेन्द्र प्रसाद, सरोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व रामराज का चयन हुआ है। गणित के तीन पदों के लिए एक भी योग्य अभ्यर्थी नहीं मिला। वेटिंग लिस्ट भी जारी की है।